Azamgarh news:अमजद अली इंटरमीडिएट कॉलेज का छात्र इंटर मे किया टॉप
रिपोर्ट:आफताब आलम/राहुल पांडे/अशोक विश्वकर्मा/ रामअवतार स्नेही
गंभीरपुर /आजमगढ़।
अमजद अली इंटरमीडिएट कॉलेज मोहम्मदपुर के इंटरमीडिएट की परीक्षा में एबाद पुत्र मो तारिक के टॉप करने पर परिवार के लोगों को क्षेत्र के लोगों द्वारा ढेर सारी बधाइयां देने के लिए लोग पहुंचते रहे ।जानकारी के मुताबिक एबाद के पिता मोहम्मद तारिक अमजद अली इंटरमीडिएट कॉलेज में केमिस्ट्री के शिक्षक के तौर पर तैनात हैं वही इनकी पत्नी आरजू बानो जूनियर हाई स्कूल में शिक्षिका के तौर पर तैनात हैं ।
एबाद तारीख दो भाई हैं जिनमें बड़ा भाई ज़ियाद तारीख एमबीबीएस प्रथम वर्ष मे है।एबाद तारिक का हाई स्कूल में प्राप्तांक 92% रहा वही इस बार इंटर की परीक्षा मे 96.6% अंक प्राप्त कर अपने नाम रिकॉर्ड कायम किया।एबाद ने बताया की भविष्य की योजना पर मेडिकल परीक्षा पास करने के पश्चात समाज की सेवा करना हमारा लक्ष्य है। इस सफलता का श्रेय मैं अपने माता पिता और अध्यापकों को देता हूं।अध्यापक द्वारा दिए गए समय समय पर गाइडलाइन अपने माता-पिता परिवार का आशीर्वाद और खुद की मेहनत सामान्यतः पढ़ाई स्कूल पढ़ाई के पश्चात 6 घंटा और जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आए थोड़ा समय और दिया ध्यान दिया।