सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हरिद्वार, कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर की बैठक

CM Pushkar Singh Dhami reached Haridwar, held a meeting regarding the preparations for Kanwar Yatra

हरिद्वार, 12 जुलाई:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे। 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है।

सावन मास में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम धामी ने प्रशासनिक अधिकारियों, विधायकों और निगम अफसरों संग समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कुछ सुझाव दिए जिसमें मूलभूत आवश्यकताओं की ओर ध्यान देने के निर्देश भी शामिल हैं।

बैठक में अहम फैसले लिए गए। हरिद्वार पहुंच रहे कांवड़ियों की सुविधा के लिए नगर निगम, कांवड़ पटरी मार्ग पर दो विश्राम स्थल बनाएगा। एक विश्राम स्थल पंचशील मंदिर के पास और दूसरा शिव मंदिर के पास होगा। दोनों विश्राम स्थल वाटरप्रूफ होंगे ताकि बारिश से बचाव हो सके। इसके अलावा कांवड़ यात्रियों के नहाने के लिए भी फव्वारा लगाया जाएगा। कांवड़ पटरी पर मोबाइल शौचालयों का भी प्रबंध किया जाएगा।

बैठक के बाद बताया गया कि कांवड़ यात्रियों के लिए 300 स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं। वहीं, कांवड़ यात्रा के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय ने 22 जुलाई से चार अगस्त तक हरिद्वार जिले के सभी सरकारी अस्पतालों की छुट्टियां रद्द करने के आदेश जारी किए हैं। चेतावनी दी है कि कांवड़ यात्रा के दौरान यदि कोई डॉक्टर या स्टाफ ड्यूटी से अनुपस्थित पाया गया तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

किसी भी आपात स्थिति में पुलिस के बाद सबसे ज्यादा जरूरत स्वास्थ्य विभाग की होती है। पिछले कुछ वर्षों में देखा गया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान कई हादसे होते हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली जाती है और कई गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। घायलों को समय पर इलाज देने और हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर करने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होती है। इस बार बड़ी संख्या में शिव भक्तों के आने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button