Akola news:अकोट शहर के प्रभाग क्र.१ अमीन पूरा में समाज सेवक अज़ीम इनामदार की ओर से दि. 12 जुलाई 2023 बुधवार को आभा हेल्थ कार्ड बनवाने का कैंप लिया गया है
महराष्ट्र अकोला मोहम्मद जुनैद
यह कैंप अज़ीम इनामदार की ओर से स्थानीय नागरिकों के लिए निशुल्क रखा गया था
महाराष्ट्र सरकार द्वारा आभा हेल्थ कार्ड हर एक नागरिक के लिए बनाना अनिवार्य किया गया है
ताकि नागरिकों के अरोग्य संबंधी सभी जानकारी ऑनलाइन हो सके
विशेषकर गर्भवती महिलाएं, बच्चे और सभी नागरिकों के
इलाज के लिए सरल सुगम और सीधी सेवा उपलब्ध हो सके
आपको बता दे कि आभा हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए महाराष्ट के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे साहेब ने नागरिकों से आभा हेल्थ कार्ड बनवाने की स्वत अपील की थी,इसी बात से प्रेरणा लेते हुए अज़ीम इनामदार द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र 232 अमीन पूरा में इस कैंप का आयोजन किया गया था इस कैंप में 200 ज्यादा लोगो ने अपने हेल्थ कार्ड बनवाने का लाभ उठाया इसी तरह का और कैंप भविष्य में भी लिया जायेगा ऐसी जानकारी अज़ीम इनामदार द्वारा दी गई है ।इस कैंप को सफल बनाने में
आशा सेविका सुजाता मोरे मैडम, सालेहा मैडम, भटकर मैडम और आसिफ ने सहकार्य किया