बंगाल राशन वितरण मामला : अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ईडी के समक्ष पेश
Bengal ration distribution case: Actress Rituparna Sengupta appears before ED
कोलकाता, 19 जून: लोकप्रिय बंगाली फिल्म अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता बुधवार को राशन वितरण मामले में ईडी जांच में शामिल हुईं।
वह दोपहर करीब 1 बजे ईडी कार्यालय पहुंचीं। उनके अकाउंटेंट फाइलों के साथ उनके पहुंचने से एक घंटे पहले ही केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय पहुंच गए थे।
30 मई को ईडी ने सेनगुप्ता को पहला नोटिस जारी कर उन्हें 5 जून को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था। लेकिन उस समय विदेश में होने के कारण अभिनेेत्री ने पेश होने पर असमर्थता जताई थी।
इसके बाद, ईडी ने 6 जून को उन्हें एक और नोटिस भेजा। इसमें उन्हें 19 जून को केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया। इस बार वह ईडी के समक्ष पेश हुईं।
सूत्रों ने बताया कि अभिनेत्री के अकाउंटेंट ने ईडी के समक्ष दावा किया था कि सेनगुप्ता के अकाउंट से जुड़े सभी कामों को संभालने की जिम्मेदारी उनकी है और वह उसके बारे में बेहतर तरीके से बता सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि सेनगुप्ता का नाम तब सामने आया, जब केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी राशन वितरण मामले में एक आरोपी कॉरपोरेट से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रहे थे। उनसे जांच के दौरान सामने आए कुछ लेन-देन से अपने संबंधों को स्पष्ट करने के लिए कहा जाएगा।
यह पहली बार नहीं है जब सेनगुप्ता को ईडी ने तलब किया है। 2019 में भी उन्हें पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के रोज वैली चिटफंड घोटाले के सिलसिले में ईडी ने तलब किया था।
तब उन्हें रोज वैली ग्रुप द्वारा प्रमोट की गई फिल्मों समेत कुछ मनोरंजन परियोजनाओं में शामिल होने के लिए तलब किया गया था। आरोप था कि ये फिल्में रोज वैली ग्रुप द्वारा अपनी विभिन्न मार्केटिंग योजनाओं के जरिए निवेशकों को आकर्षक रिटर्न का वादा करके जुटाए गए धन का इस्तेमाल कर बनाई गई थीं।