Akola news:गर्ल्स ऊर्दू हायस्कूल के कक्षा 10 वीं का नतीजा 97.82%प्रतिशत सालेहा सिद्दीका 91.20 तथा मारीया रहमानी 90.20 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय की टॉपर –
महराष्ट्र के अकोला से मोहम्मद जुनेद की ये रिपोर्ट
अकोट:- स्थानिय गर्ल्स उर्दू हायस्कूल के कक्षा 10 वी की छात्रोंओ ने उत्कृष्ट निकाल की परंपरा को कायम रखते हूए इस वर्ष भी कक्षा १० वीं का परीणाम 97.20.%- रहा. परीक्षा मंडळ ने कक्षा दसवी का निकाल दि. 2 जून को घोषित किया. इसमे के छात्रो ने अच्छे अंक लेकर अच्छे निकाल की परंपरा को कायम रखा. गर्ल्स ऊर्दू हायस्कूल से 138 छात्राओ ने दसवी की परीक्षा दि थी जिसमे से 135 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. 19 छात्राए डिस्टींक्शन मे. प्रथम श्रेणी में 45 तथा द्वितीय श्रेणी में 59 पास ग्रेड मे 12. छात्राए उत्तीर्ण हूई तीन छात्राए परीक्षा मे अनुपस्थित रही
सालेहा सिद्दीका अब्दुल मतीन ने सबसे ज्यादा 91.20 % अंक प्राप्त कर पूरे विद्यालय से टॉपर रही, तथा मारीया रहमानी फैजुल हक्क रहमानी ने 90. 20 अंक लेकर द्वितीय रही, शिफा तबस्सूम अंसार खान 89.60 अंक लेकर तिसरा रही . .सभी सफल छात्रोओ ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्याध्यापिका . तथा सभी अध्यापक वर्ग एवम अपने अपने माता-पिता को दिया .