Gazipur news:नाबालिक किशोरियों को भगाने का आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट:सुरेश चन्द्र पाण्डेय
जखनियां गाजीपुर।भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 सितंबर को एक ही गांव के दो सहेलियों को बगल के अलग-अलग गांव के नाबालिक दो किशोरो ने भाग ले गए ।तत्काल पीड़ित के परिजनों ने काफी खोजबीन की पता नहीं चला तो भुड़कुड़ा थाने में तहरीर दी।जिसमे पुलिस केस दर्ज कर तलाश में जुटी थी।की आज जखनिया स्टेशन से किशोर किशोरियों को बरामद कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।जलालपुर धनी चौकी प्रभारी गोविंद मौर्य ने कहा लडका लडकी बरामद कर ली गई आगे की कार्यवाही की जा रही है।