अथर्व लाइब्रेरी का फीता काट कर हुआ भव्य उद्घाटन
रिपोर्ट सुरेश पांडे
गाजीपुर। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को एक कदम आगे बढ़ने के लिए आर एन पब्लिक स्कूल रामपुर बलभद्र के सौजन्य से अथर्व लाइब्रेरी का आलोक तिवारी ‘पंकज’ के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया इस बीच काफ़ी संख्या में बच्चें समेत क्षेत्र के लोग मौजुद रहें। आपको बता दें कि आर्यन पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में कई विद्यालयों को पीछे छोड़ चुका है इस विद्यालय की स्थापना सन 2007 में की गई थी। बच्चों के भविष्य को देखते हुए विद्यालय के सौजन्य से विद्यालय में ही लाइब्रेरी चालू कर दिया गया है ताकि स्कूल के बच्चों और बाहरी बच्चों को भी लाभ मिल सके और बच्चों को शिक्षा के लिए कहीं और जगह ना भटकना पड़े। अगर आप भी चाहते हैं। कि आपका बच्चा शिक्षित बने तो देर ना करते हुए रामपुर बलभद्र स्थित आर एन पब्लिक स्कूल में ओ भी कम पैसे में अपने अपने बच्चों का एडमिशन कराए साथ ही लाइब्रेरी का भी लाभ उठाए अथर्व लाइब्रेरी के संचालक सत्येंद्र नाथ पाण्डेय ( रिशू ) कार्यक्रम में उपस्थित बृजेश नाथ पाण्डेय,शेषनाथ पाण्डेय (प्रिंस), दुर्गेश दुबे (बम्पी) अभिषेक सिंह, रामाश्रय यादव, संतोष यादव, आदित्य तिवारी, अजय यादव, महेश पाण्डेय, जखनिया ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह (मसाला), आलोक तिवारी ‘पंकज’ (ज़िला संयोजक स्वदेशी जागरण मंच), विनोद उपाध्याय (जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद) समेत कई लोग मौजूद रहे।