बैतूल:परिचय सम्मेलन में समस्त सेन समाज के युवक-युवती होंगे शामिल सेन समाज की बैठक संपन्न
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। सर्व सेन समाज कल्याण एवं विकास समिति जिला बैतूल की बैठक देशबंधु वार्ड में संपन्न हुई। बैठक में आगामी संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती धूमधाम से मनाने और युवक-युवती परिचय सम्मेलन पर चर्चा की गई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रमेश बोरखड़े ने बताया कि सेन जयंती के उपलक्ष्य में समिति द्वारा समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उपाध्यक्ष संजू श्रीवास और राजू नरेश मालवी ने बताया कि सम्मेलन में समस्त सेन समाज जिसमें मालवीय,सराठे, श्रीवास, सविता ,नाभिक, वर्मा, महाराष्ट्रीय सेन आदि के विवाह इच्छुक युवक युवतियो शामिल होंगे। कोषाध्यक्ष मुन्नालाल बघेले और सचिव रामनारायण उच्चसरे ने बताया सम्मेलन के लिए किसी भी जिले से या क्षेत्र के सेन समाज के युवा बच्चो को अपने परिवार के साथ पंजीयन कराना होगा। युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपक मालवीय, विधिक प्रकोष्ठ सदस्य सुनील सोनकपुरिया, नगर अध्यक्ष दिनेश देशकर, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल बघेले, उत्तम बोरकर, प्रचार सचिव जीवनलाल उच्चसरे, पत्रकार अशोक मालवीय, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती रेखा सहाने, पुष्पा उच्चसरे, सचिव पावस दीपके, अंजू सोनकपुरिया, सपना कुरावले, शिखा भौरासे, संजय नगदे, श्रीमती संगीता नगदे, हरिराम मालवीय, हंसूराम उच्चसरे, गोविन्द राव मदनकर, भगवान दास बोरकर, सदन कुरावले, सुन्दरलाल सोलंकी सहित समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों और स्वजातीय बंधुओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।