विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने उ0प्र0 माटीकला बोर्ड की मण्डल स्तरीय माटीकला सेमिनार 2024 का किया उद्घाटन

 

 

रिपोर्ट राकेश श्रीवास्तव

सगड़ी आजमगढ़

उ0प्र0 माटीकला बोर्ड की मण्डल स्तरीय माटीकला सेमिनार 2024 का उद्घाटन मुख्य अतिथि मा0 विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर जी द्वारा महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय आजमगढ़ पर किया गया। इस सेमिनार में तीनों जनपदों आजमगढ़, मऊ एवं बलिया के माटीकला के 170 लाभार्थियों को निःशुल्क विद्युत चालित का वितरण किया गया तथा जनमानस से अपील किया गया कि अधिक से अधिक माटीकला के उत्पादों का उपयोग करें। जिससे स्थानीय स्तर पर कुम्हारी कला के कामगारों को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो सके।

सेमिनार में अतिथि वक्ता डा0 निखिल कुमार सिंह द्वारा लाभार्थियों को माटीकला उत्पादों के व्यवसायिक उपयोग से सम्बन्धित जानकारी दी गयी तथा अतिथि वक्ता सोहित कुमार प्रजापति एवं सुरेश कुमार प्रजापति द्वारा माटीकला शिल्पकारी तथा माटीकला में उपयोग किये जाने वाले नवीन तकनीकी की जानकारी लाभार्थियों को दिया गया।

इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आजमगढ़ पवन कुमार श्रीवास्तव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बलिया एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मऊ एवं मण्डल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button