अवैध असलहा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़
आज दिनांक 25.07.24 को उ0नि0 काशीनाथ यादव मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त अली मुहम्मद पुत्र हसमत अली ग्राम- दशवन्तपुर थाना कप्तानगंज जनपद, आजमगढ़ को गौरा पुलिया से समय करीब 04.35 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया।
अली मुहम्मद पुत्र हसमत अली ग्राम- दशवन्तपुर थाना कप्तानगंज जनपद, आजमगढ़
के पास से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोरजिस पर
मु0अ0सं0 230/2024 धारा 3/25 Arms Act थाना कप्तानगंज आजमगढ़ के तहत
उ0नि0 काशीनाथ यादव मय हमराह थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ने गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा l