आजमगढ़:राष्ट्रीय जनता इंटर कॉलेज व एम आर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
आजमगढ़।राष्ट्रीय जनता इण्टर कालेज व एम आर पब्लिक स्कूल अमौड़ा मोहिउद्दीनपुर का वार्षिकोत्सव बृहस्पतिवार की रात्रि में मनाया गया । जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जो देर रात्रि चलता रहा।कार्यक्रम के अंत मे कक्षा 1 से 12 तक के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कालेज के प्रबंधक संजय गुप्ता ने कहाकि बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित करने का मुख्य उद्देश्य अन्य बच्चों में आगे बढ़ने की भावना को जागृति करना है।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने कहाकि यह विद्यालय इस ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक मिशाल साबित हो रहा है छोटे-छोटे बच्चे कच्चे मिट्टी के बर्तन के समान होते हैं जो कि विद्यालय में आने के बाद अध्यापक उन्हें अच्छी शिक्षा और दीक्षा देकर उनके जीवन को सँवारने का कार्य करते हैं, वही बच्चे आगे चलकर डॉक्टर, वैज्ञानिक, सेना के जवान बनकर परिवार , विद्यालय व समाज का नाम रोशन करते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विनय कुमार गुप्ता ,जमील अहमद ,अमित कुमार राय, अनूप विश्वकर्मा, अनीता गुप्ताआदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रिका सिंह ने वार्षिकोत्सव समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।