जनपद के पीएचसी/सीएचसी में कार्यरत समस्त लैब टेक्निशियन के साथ की समीक्षा बैठक

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वी. पी. द्विवेदी की अध्यक्षता में जनपद के PHC/ CHC में कार्यरत समस्त लैब टेक्निशियन की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा समस्त लैब टेक्निशियन को उनके तय लक्ष्य के अनुरूप बुखार पीड़ितों की जांच तथा आमूल उपचार हेतु निर्देशित किया गया। हर माह डिजीट के अनुसार स्लाइड्स के सत्यापन, आशा, CHO, ANM, BHW द्वारा भी क्षेत्र का सर्वे कर बुखार पीड़ित व्यक्तियों जांच सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को जलजमाव वाले क्षेत्रो मे त्वरित कार्रवाई कर वेक्टर (मच्छर) के जीवन चक्र को तोड़ने हेतु एण्टीलार्वा का छिड़काव, एवं वेक्टर (मच्छर) के विनाश हेतु शाम के समय फागिंग की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक मे जिला मलेरिया अधिकारी श्री सुजीत प्रभाकर, समस्त मलेरिया निरीक्षक, श्री छोटेलाल प्रसाद SLT, श्रीमती रागिनी VBDC एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button