ब्रेकिंग न्यूज बलिया एसपी, एएसपी को योगी सरकार ने किया ट्रांसफर, रखा प्रतिक्षारत
सीओ सदर, नरही एसओ व कोण्टाडीह चौकी इंचार्ज हुए निलंबित सीओ सदर, नरही एसओ व कोण्टाडीह चौकी इंचार्ज के सम्पत्ति के योगी सरकार ने दिए आदेश
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। योगी सरकार ने गुरुवार की देर रात बलिया जिले के नरही थाने द्वारा की जा रही अवैध वसूली मामले में बड़ा एक्शन लिया है। योगी सरकार ने बलिया एसपी देव रंजन वर्मा और एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी का स्थानांतरण कर उनको प्रतिक्षारत सूची में डाल दिया है। इसके अलावा सीओ सदर, नरही थानाध्यक्ष और कोरंटाडीह चौकी इंचार्ज को निलंबित कर उनकी संपत्ति के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं।
बता दे कि बुधवार की रात वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया और आजमगढ़ डीआईजी वैभव कृष्ण ने संयुक्त रूप से सादे वेश में यूपी बिहार के बार्डर भरौली गोलंबर पर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने सर्च ऑपरेशन चलाया। सीनियर अधिकारियों को पहचानते ही हड़कंप मच गया। मौके से दो पुलिसकर्मियों समेत 20 लोगों को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई शराब, पशु तस्करी, लाल बालू की तस्करी की लगातार मिल रही कई शिकायतों के आधार पर ही गई। इस दौरान 50 से अधिक मोबाइल और 15 बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान एडीजी ने नरही थानाध्यक्ष का कमरा सील करा दिया था।