Azamgarh news:चोरी की घटना को एक महीना बीत जाने के बाद भी गंभीरपुर पुलिस के हाथ अभी तक खाली

बिंद्राबाजार /आजमगढ़।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धरनीपुर बिषया गांव मे 23 अप्रैल की रात्रि अज्ञात चोरो ने दो घरों मे घुसकर लगभग 45000 नगदी समेत घर मे रखें गहना लेकर चम्पत हो गए औऱ परिवार के लोगों को भनक तक नहीं लगी थी सूचना पर गंभीर को पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया था लेकिन चोरी की घटना के 1 माह बीत जाने के बाद भी गंभीरपुर पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं जिससे पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है ।
आपको बताते चले की थाना क्षेत्र के विषया गांव निवासी विष्णु शंकर राय व लौटन रावत 23 अप्रैल की रात्रि खाना खाकर घर मैं सो गए रात्रि में ही अज्ञात चोर घर में घुस कर विष्णु शंकर राय के घर से लगभग 20000 नकदी समेत झाला पायल मांटिका औऱ लौटन रावत के घर से लगभग 25000 नकदी समेत झाला पागल मानटिका, पाजेव समेत अन्य सामान लेकर चंपत हो गए और परिवार के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब परिवार के लोगों की नींद खुली तो घर का सामान गायब देख अवाक रह गए। सूचना पर गंभीरपुर पुलिस व डाग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची जांच पड़ताल कर वापस चली गई। विष्णु शंकर राय व लोटन राय की तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन अभी तक गंभीर को पुलिस को सफलता हासिल नहीं हुई है।इसके पूर्व में भी थाना क्षेत्र के मंगरावां रायपुर में 3 मार्च की रात्रि अज्ञात चोरों ने आमिर पुत्र मंजूर के घर में घुसकर बिटिया की शादी के लिए रखा लाखों का गहनों पर हाथ साफ कर दिया था जिसमें चोरों की घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी गंभीर पर पुलिस अभी तक घटना का खुलासा करने में नाकाम साबित हुई है। इसी तरह छोटी-बड़ी कुल मिलाकर लगभग आधा दर्जन चोरियां 3 महीनों के बीच हुई हैं लेकिन किसी भी चोरी का खुलासा कमरे को पुलिस करने में अभी तक नाकाम साबित हुई है अब देखना यह है कि गंभीरपुर पुलिस इन सभी चोरी का खुलासा कर पाती है अथवा नहीं।
वहीं क्षेत्र में तमाम चर्चाएं भी हैं कि थाना गंभीरपुर के पुलिस विभाग में कुछ सिपाही केवल सेटिंग में व्यस्त हैं जहां जिले के कप्तान अपने स्वभाव तन कानून का पालन कराने में व्यस्त हैं वही अपने विभाग के लोगों को ही कानून का पाठ नहीं पढ़ा पाए या इनकी डिपार्टमेंट के लोग पढ़ना ही नहीं चाहते हैं अब इस मामले पर क्या कार्रवाई की जाएगी क्या ऐसे पुलिस विभाग के लोगों पर कार्रवाई की जाएगी जो अपने कार्य को करने में नाकाम है या उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button