आजमगढ़:ग्राम सभा सेठारी में जुमा की नमाज के बाद बारिश के लिए पढ़ी गई नमाज इस्तिष्का

रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़

आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सरैया बाजार के पास सेठारी गांव में जुम्मा की नमाज के बाद बारिश के लिए लोगों ने नमाज इस्तिशका अदा किया । इस मौके पर मौलाना लाल मोहम्मद साहब ने जुमा की नमाज पढ़ाई। इसके बाद दुआखानी में बारिश के लिए दुआ की तथा जुमा की नमाज और दुआ के बाद वहां मौजूद लोगों ने बारिश के लिए नमाजे इस्तिश्का पढ़ी जिसमें अल्लाह से दुआ की गई कि या अल्लाह ताला जहां बारिश नहीं हुई है वहां बारिश कर दीजिए ताकि किसानों की फसल हरी भरी हो जाए । और हमारे देश में अमन चैन भाईचारा की शांति बनी रहे ताकि लोग एक दूसरे से कदम से कदम मिलाकर चल सके । और समय पड़ने पर लोग एक दूसरे के काम आए असकें। इसके बाद उन्होंने अपने गुनाहों की बख्सिश के लिए अल्लाह से माफी मांगी और अल्लाह से दुआ किया कि या अल्लाह ताला इस दुनिया में जितने भी चरिंद परिंद हैं। आप उन्हें निरोग स्वस्थ और सही सलामत रखिए। क्योंकि आप से बड़ा इस दुनिया का कोई मालिक नहीं है और मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम से बड़ा कोई रसूल नही हैं । आप जो चाहेंगे वही होगा क्योंकि आपने जो किया वह ठीक किया। और जो कर रहे हैं वह ठीक ही कर रहे हैं। तथा जो करेंगे वह भी ठीक ही करेंगे।

Related Articles

Back to top button