आजमगढ़:पुलिस चेकिंग से वाहन चालकों में मचा हड़कंप बाजार में रहा अफरा तफरी का माहौल
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:शुक्रवार की शाम बिलरियागंज बाजार में नए चौक से लेकर पुराना चौक होते हुए कासिमगंज और ब्लॉक तक बिलरियागंज पुलिस ने वाहन चेकिंग का अभियान चलाकर जगह जगह दो चक्का चालक और फोर व्हीलर चालकों की इंक्वारी करने लगे। जिससे पूरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया और वाहन चालकों में हड़ताल मच गया । अगर कोई इलीगल तरीके से गाड़ी चलाते हुए जा रहा था उस बीच किसी से सुन लिया कि आगे चेकिंग हो रही है तो वह अपनी गाड़ियों को दूसरी गली से लेकर गनतव्य स्थान को फरार हो जाता। लेकिन पुलिस के सामने से जितनी भी गाड़ियां गुजरती थीं,पुलिस द्वारा आवाज देने पर अगर वाहन चालक नहीं रोकते थे तो पुलिस दौड़ा कर उसे पकड़ लेती और उसके साथ दंडनातमक करवाई करती थी। इस तरह से पुलिस ने बिलरियागंज बाजार में चेकिंग अभियान चलाकर जहां कानून को फॉलो किया है वहीं दर्जन वाहन का चलान करके वाहन चालकों में हड़कंप मचा दिया । तथा सरकारी कोष में अर्थ की व्यवस्था की है।