लखनेश्वरडीह में दूसरे सोमवारी को उमड़ा आस्था का सैलाब

 

रिपोर्टर संजय सिंह

रसड़ा (बलिया) दूसरे सोमवारी को क्षेत्र के ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल लखनेश्वरडीह किला स्थित बाबा लखनेश्वर महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा. अर्धरात्रि से ही श्रद्धालु महिला, पुरुष, युवतियों व युवाओं की भीड़ हर-हर महादेव के अनुगूंज व भक्ति भावना से बाबा का जलाभिषेक किया. श्रद्धालुजन तमसा नदी में स्नान ध्यान के बाद मंदिर पहुंच कर पंक्तिबद्ध हो भूगर्भ में स्थित बाबा को जलाभिषेक करने हेतु डटे रहे। इसके बाद श्रीहरि विष्णु भगवान का भी दर्शन पूजन किया। जहां मंदिर के महंत बालक बाबा श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण कर आशीर्वाद प्रदान की। सुरक्षा के मद्देनजर बाबा लखनेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिस कर्मी तैनात रहे। जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button