जिलाधिकारी ने की भूमि अधिग्रहण मुआवजा वितरण कार्य की समीक्षा। 

पूर्ण पारदर्शिता के साथ होगा भूमि अधिग्रहण मुआवजे वितरण:डीएम, 

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

 

देवरिया, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में जनपद में एनएचएआई द्वारा सड़क चौड़ीकरण हेतु भू-अर्जन कार्रवाई से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं के लिए हुए भूमि अधिग्रहण से जुड़े मुआवजे का भुगतान पूर्ण पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी तरह की कोताही उनके संज्ञान में आई तो सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में सलेमपुर-मैरवा मार्ग का 14.7 किलोमीटर, देवरिया बाईपास का 21.9 किलोमीटर, नवलपुर से सिकंदरपुर मार्ग का 15 किलोमीटर, रामजानकी मार्ग का 40 किलोमीटर, तमकुहीराज से सलेमपुर मार्ग का 15 किलोमीटर और सलेमपुर बाइपास मार्ग का 14.7 किलोमीटर निर्माण कार्य होना है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस समय तीन परियोजनाओं में यथा-सलेमपुर-मैरवा, रामजानकी मार्ग और तमकुही राज- सलेमपुर मार्ग में अद्यतन पैसा बाटा जा रहा है। जिन लोगो का जमीन अधिग्रहण हुआ है, वे किसी के झांसे में न आए। यदि कोई दलाल मुआवजा दिलाए जाने हेतु किसी भी प्रकार की कोई डिमांड रखता है तो उसे पैसा देने की जरूरत नही है। हम अपने तरफ मॉनिटरिंग कर रहें है। जिस क्रम में लोगों ने पूर्ण आवेदन किया है, उसी क्रम में सबको पैसा क्रमवार दिया जाएगा। यह कार्य पूरी पारदर्शिता से हो सके, इसके लिए इसे जिला प्रशासन की वेबसाइट पर शीघ्र ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। किस क्रमांक से लोगो ने कागज पूरे किए है, उसी क्रम से सभी को पैसा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रामजानकी परियोजना पर पैसा अभी समाप्त है। शासन से अगली किश्त की मांग की गई है। कुछ समय लगेगा, उस पैसा को देने में, इसलिए किसी के भी झांसे मे न आए कि किसी को पैसा देने से कार्य जल्दी हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया है कि यदि किसी नागरिक को भूमि अधिग्रहण के मुआवजे के भुगतान में कोई समस्या आ रही हो तो 05568-222261, 225351 पर (सुबह 10 से शाम 5 के मध्य) भी संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। समीक्षा बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, सीआरओ जेआर चौधरी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button