सीएमजी की 'स्प्रिंग फेस्टिवल गाला' का प्रचार वीडियो अमेरिकी सिनेमाघरों में हजारों स्क्रीन पर दिखा

[ad_1]

बीजिंग, 26 जनवरी (आईएएनएस)। जैसे-जैसे सांप का वर्ष नजदीक आ रहा है, अमेरिका में हजारों स्क्रीनों पर कई लोकप्रिय फिल्मों के शुरू होने से पहले चाइना मीडिया ग्रुप यानी सीएमजी की “स्प्रिंग फेस्टिवल गाला” के प्रचार वीडियो चलाए जा रहे हैं। अमेरिकी दर्शक वसंत महोत्सव के उत्सव के माहौल का पहले से ही अनुभव कर सकते हैं और सर्प वर्ष का जश्न मना सकते हैं।

स्थानीय समयानुसार 20 जनवरी से, सीएमजी की “स्प्रिंग फेस्टिवल गाला” के प्रचार वीडियो को न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, सैन फ्रांसिस्को, लॉस एंजिल्स और ह्यूस्टन सहित अमेरिका के पांच प्रमुख शहरों के 78 सिनेमाघरों में एक हजार से अधिक मूवी स्क्रीन पर दिखाया गया है।

जानकारी के अनुसार, सीएमजी के “स्प्रिंग फेस्टिवल गाला” के प्रचार वीडियो भविष्य में 30 हजार से अधिक बार चलाए जाएंगे, जो 4.50 लाख लोगों तक पहुंचेगा।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button