चोरी का खुलासा ना होने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार 35 लाख नकदी सहित 75 लाख से ज्यादा के आभूषण की चोरी का मामला
रिपोर्ट: सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:पखनपुर गांव के अशोक कुमार सिंह पुत्र हरिहर प्रसाद ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर 35 लाख नकदी सहित 75 लाख से ज्यादा के आभूषण चोरी के मामले में 16 महीने बाद व्यतीत होने पर भी पुलिस द्वारा आज तक मामले में कोई सक्रियता नहीं दिखाई जबकि क्षेत्र में अबतक इतनी बड़ी चोरी की घटना नहीं हुई पीड़ित का कहना है कि इन सोलह महीनों में तैनात थाना प्रभारीयों से पच्चीसों बार मिला मिलने पर आश्वासन दिया जाता रहा जीवन की सारी कमाई चोरी होने के बाद आज भी अवसाद में है पीड़ित ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर 29 जुलाई को शिकायती पत्र भेजा है बताते चलें पखनपुर गांव निवासी अशोक कुमार सिंह पुत्र हरिहर बन विभाग से सेवा निवृत्त होकर गांव में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं घर में बीते साल 2023 मार्च में अज्ञात चोरों के द्वारा खिड़की तोड़कर घर में घुस कर चोरी की गई थी जिसमें अहरौला पुलिस के द्वारा 0080/2023 मुकदमा दर्ज किया गया था घटना के खुलासे को थाना व एसओजी सहित तीन टीमें लगाई गई थी अशोक के अनुसार लगभग 35 लाख रुपए नकद और परिवार के चार महिलाओं सहित दो पुरुषों के 75 लाख से ज्यादा के आभूषण चोरी हुए थे पीड़ित का आरोप है कि 16 महीने हो गए मामले में पुलिस द्वारा अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई यहां तक की घटना की जांच के बाद आनन-फानन में तहरीर लेकर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया और बाद में चोरी हुए आभूषण और नगदी का व्यवरा मांगा गया था लेकिन पुलिस ने विना किसी सामान व नकदी को दर्शायें बिना चार लाइनों एफआईआर दर्ज कर दिया और आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।
इसी तरह से 2024 में दर्जन भर से ज्यादा से ज्यादा चोरीयों के मुकदमे दर्ज किए गए लेकिन इनका भी मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया कोई खुलासा नहीं हुआ। 9 मार्च 2024 में करनपुर गांव निवासी बबीता यादव के घर चोरों के द्वारा 5 लाख के जेवरात चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया।10 मार्चको बाकरकोल गांव निवासी मंजय राजभर के घर से 40 हजार नगदी सहित 5 लाख के आभूषण चोरी हुए थे, बस्तीभुजबल बाजार में योगेन्द्र यादव के इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी हुआ जिसका मुकदमा दर्ज कराया गया।इसी तरह से बेराव गांव निवासी चंद्रभान चौहान के घर में 2 मई 2024 को चोरों के द्वारा 1.44 लाख नगद सहित लगभग 3 लाख आभूषण चोरी हुए थे पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। 10 जून को डाही बढ़यापार गांव निवासी कर्मराज के घर से चोरों के द्वारा और 50 हजार नकदी सहित ढाई लाख के आभूषण चोरी हो गए थे। 2023 अक्टूबर में फत्तेपुर गांव में 24 घंटे के अंतराल में गांव के दो घरों में चोरियां हुई थी जिसमें 17अक्टूबर को फत्तेपुर गांव के राणा रणंजय सिंह के घर में और 18अक्टूबर को नृपेंद्र सिंह के घर में बड़ी चोरी की घटना हुई पुलिस आजतक खुलासा नहीं कर सकी जबकि सभी मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।