आजमगढ़:महिला ने लगाया डॉक्टर पर छेड़खानी का आरोप तो डॉक्टर ने लगाया थानाध्यक्ष पर प्रताड़ना का आरोप
रिपोर्टर रोशन लाल
आजमगढ़
डॉक्टर ने कहा कि महिला द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है हमें बदनाम करने की साजिश की जारही है तथा समाचार लिखे जाने तक थाना अध्यक्ष का नहीं मिल पाया था कोई वर्जन
आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज बाजार में स्थित श्री साईं चाइल्ड केयर अस्पताल के डॉक्टर पर एक महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम अपने पेशेंट का यहां पर इलाज करा रहे थे।
किंतु फायदा ना होने पर हम दूसरी जगह जाना चाहे और दवा वापस करने गए तो डॉक्टर ने दवा वापस नही करके हमें अस्पताल के अंदर खींच लिया।
और दरवाजा बंद करके हाकियों से मारना चाहे जिसमें नर्सों का भी सहयोग रहा। इस संबंध में जब डॉक्टर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महिला द्वारा लगाया गया आरोप बे बुनीयाद है। हमें बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
बल्कि इस संबंध में हमने 112 नंबर को फोन करके बुलाया तो वह मौके पर आई और स्थिति को शांत कराकर चली गई।
इसके बाद आत्म रक्षा के लिए इस संबंध में हम एक प्रार्थना पत्र लेकर जब थाने पर गए तो बिलरियागंज थाना अध्यक्ष हमें सुनने के बजाय और हमारा एप्लीकेशन लेने की बजाय हमें डांटने फटकारने लगे और थाना पर बैठा लिए,किंतु हमारे कुछ रिश्तेदार मुख्यमंत्री जी के यहां रहते हैं जिनके टेलीफोन पर थाना अध्यक्ष ने हमको छोड़।इस संबंध में जब सी यू जी नंबर पर मोबाइल द्वारा थाना अध्यक्ष बिलरियागंज विनय कुमार सिंह से संपर्क किया गया तो घंटी तो बाजी किंतु फोन नहीं उठा।
इसलिए समाचार लिखे जाने तक उनका कोई जवाब भी नहीं आया मामला क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा ।