सिर्फ़ राहुल गाँधी का भाषण सुनने के लिए ही लोग संसद की कार्यवाई देख रहे हैं- शाहनवाज़ आलम

रिपोर्ट: रोशन लाल

जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण बढ़ाने के लिए अल्पसंख्यक कांग्रेस का चौथे दिन भी हस्ताक्षर अभियान जारीराहुल गाँधी के भाषण के बाद हस्ताक्षर अभियान को मिल रहा समर्थन और बढ़ गया है।

लखनऊ, 30 जुलाई 2024. जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण पर से 50 प्रतिशत की पाबन्दी हटाने की माँग के समर्थन में अल्पसंख्यक कांग्रेस का विभिन्न जिलों में हस्ताक्षर अभियान आज चौथे दिन भी जारी रहा. अल्पसंख्यक कांग्रेस, ओबीसी कांग्रेस और फिशरमैन कांग्रेस की तरफ से इन मुद्दों पर 10 लाख हस्ताक्षर इकट्ठा करने का लक्ष्य है.अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में बताया कि इस अभियान को मिल रहे भारी समर्थन से स्पष्ट है कि देश की 90 प्रतिशत आबादी जाति जनगणना कराने और आरक्षण पर लगे, 50 प्रतिशत की पाबन्दी को हटाने की राहुल गाँधी की मांग से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर कल लोकसभा में राहुल गाँधी जी द्वारा दिये गए भाषण के बाद हस्ताक्षर अभियान को मिल रहा समर्थन और बढ़ गया है.शाहनवाज़ आलम ने कहा कि राहुल गाँधी देश की 90 प्रतिशत आबादी की आवाज़ बन चुके हैं. स्थिति ऐसी हो गयी है कि सिर्फ़ राहुल गाँधी के भाषण को सुनने के लिए ही लोग संसदीय कार्यवाई का प्रसारण देख रहे हैं.

Related Articles

Back to top button