विद्युत चोरी में 48 पर मुकदमा

 

 

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।

 

देवरिया, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग देवरिया के बीके सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में भीषण गर्मी के कारण रोड से बतासा वृद्धि होने के कारण विद्युत विभाग द्वारा एक सप्ताह से वृद्धि चेकिंग अभियान चलाया गया है जिसमें चोरी से एक एवं अन्य विद्युत यंत्र चलने वाले 48 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया। 47654 यूनिट स्टोर रीडिंग को चार्ज किया गया तथा 22 लोगों का वृद्ध परिवर्तन एवं423के, लोड बढ़ाया गया साथ ही देवरिया के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुर हा किया गया कि ओवरलोड के कारण विद्युत के ट्रांसफार्मर तार एवं अन्य विद्युत यंत्र जल जा रहे हैं या टूट जा रहे हैं इसलिए सभी लोगों से अनुरोध है कि मीटर लगवा कर ही विद्युत का उपयोग करें चोरी या बाईपास विद्युत का उपयोग न करें।

Related Articles

Back to top button