अनियंत्रित ट्रेलर ने कई वाहनों को रौंदा, एक की मौत; बिजली के पोल, दीवार और गुमटी भी क्षतिग्रस्त

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया ब्यूरो

तेज आवाज सुनकर हर कोई सड़क की ओर भाग आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनियंत्रित ट्रेलर सबकुछ रौंदते हुए दीवार से जा भीड़ा। वाहन के रूकते ही लोग बचाव के लिए दौड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

 

 

 

 

बलिया के फेफना थाना के खोरीपाकर गांव के समीप  एनएच-31 पर शुक्रवार की भोर में अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को टक्कर मारते हुए घर की चार दीवारी तोड़ दिया। इस घटना में सड़क पार कर रहा एक व्यक्ति की मौत हो गई, बिजली के कई पोल टूटने से बिजली वाधित हो गई।

 

 

 

टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोगों की नींद टूट गई। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच आवागन को चालू करवाया।  खोरीपाकर गांव के पास सड़क किनारे स्थानीय चालक अपने अपने वाहन खड़ा करते है। रोज की भांति टेम्पू, तीन चार पिकअप खड़ी थी।

 

 

 

भोर में  फेफना से शहर की तरफ तेज रफ्तार में जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी टेम्पू व दो पिकअप को 300 मीटर घसीटता हुआ लाया, सड़क किनारे एक मकान की चार दीवारी को तोड़ते हुए रुक गया। इस दुर्घटना में शौच को जा रहे हरिशंकर राजभर (60) की मौके पर मौत हो गई। अन्य वाहनों में कोई नहीं था।

 

इस दुर्घटना में बिजली के तीन चार पोल टूट गए, सड़क किनारे पान की गुमटी क्षतिग्रस्त हो गई। फेफना थाना प्रभारी गजानन्द चौबे ने बताया कि अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़ी दो तीन वाहनों को घसीट दिया। एक अधेड़ की मौत हो गई। ट्रेलर का चालक फरार है। गाड़ी को किनारा कर आवागमन चालू कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button