जातीय गणना को कांग्रेस चलाएगी हस्ताक्षर अभियान
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही! अल्पसंख्यक कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस व फिशरमैन कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में पूरे प्रदेश में जातिगत जनगणना करने और 50% आरक्षण की सीमा को बढ़ाने को लेकर पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है ।आज अभोली ब्लॉक के संदलू वीर बाजार में
त्रिलोकी नाथ बिंद के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर त्रिलोकी नाथ बिंद व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वसीम अंसारी ने कहा कि देश में समता मूलक विकास के लिए जातिगत जनगणना होना बहुत ही आवश्यक है। एक तरफ भाजपा सभी के विकास की बात करती है, सारे सभी सरकारी उपक्रमों को बेचकर आउटसोर्सिंग के आधार पर प्राइवेट नौकरियां दी जा रही हैं, जब सरकारी नौकरियां ही नहीं रहेंगे तो आरक्षण की कौन सी आवश्यकता होगी। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में जो 50% का आरक्षण पिछड़ों,दलित व आदिवासियों को मिलना चाहिए वो भी नहीं मिल पा रहा है। इस मौके पर ओबीसी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रमाशंकर बिंद व अल्पसंख्यक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबुकतगीन अंसारी ने बताया कि अभियान का आज चौथा दिन है ,आम जनता का पूरा सहयोग और समर्थन मिल रहा है. लोग बढ़-चढ़कर हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा ले रहे हैं उन्होंने कहा कि मिल रहे समर्थन से स्पष्ट है कि देश की 90% आबादी जाति जनगणना करने, और आरक्षण पर लगे 50% की पाबंदी हटाने की राहुल गांधी की मांग से सहमतहैं।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेशमहासचिव नाजिम अली व वरिष्ठ सभासद शमसीर अंसारी जी नेकहा कि इन्ही मुद्दो को लेकर लोकसभा में राहुल गांधी लगातार प्रमुखता से अपनी बात रखे हैं। उनके भाषण को देश की जनता बहुत गंभीरता से सुन रही है।लोकसभा में राहुल गांधी के द्वारा दिए गए भाषण के बाद इस अभियान में और तेजी आई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्यामधर बिंद,सुमित कुमार,विनोद गौतम,उत्तम कुमार शक्ति,नितिन,राजदेव बिंद,प्रमोद मौर्य,हरिश्चंद बिंद,सुरेश चौहान,फूलचंद शर्मा, सचिन यादव,गिरजाशंकर बिंद,विजय शंकर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।