विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में डीएम ने भौतिक संरचना को सुधारने का दिया निर्देश

आजमगढ़- नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने गुरुवार को जवाहर नवोदय प्रबंधन समिति जीयनपुर की अर्धवार्षिक बैठक में मूलभूत भौतिक संरचना में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। छात्रों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, परिसर में सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता को तत्काल ठीक करने का भी संबंधित लोगों को निर्देश दिया। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में स्थित मतगणना पेटी रखने वाले भवन का निरीक्षण भी किया। बैठक में जिलाधिकारी ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष जोर दिया। विद्यालय में सोलर लाइट, मार्गो की मरम्मत का एस्टीमेट बनाने का संबंधित विभाग को कहा। छात्रों के स्वास्थ्य की लगातार जांच करने के लिए उन्होंने सीएमओ से नजदीकी अस्पताल पर स्वास्थ्य सेवाएं सदैव उपलब्ध रखने का निर्देश दिया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण का, परिसर में छात्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की निगरानी और भोजन की गुणवत्ता और टेस्ट ठीक करने का प्रधानाचार्य को निर्देश दिया। बैठक के बाद डीएम ने छात्रों की कक्षाओं में जाकर उनकी समस्याओं को जाना। विद्यालय के प्रधानाचार्य शशिकांत राय ने जिलाधिकारी को विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार,अधिशासी अभियंता पंकज कुमार सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुमार,उपजिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार,पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी और अभिभावक मौजूद रहे

 

दीपक भारती पत्रकार आजमगढ़

 

Related Articles

Back to top button