पुलिस के रडार पर रोजाना दो लाख की वसूली करने वाला दलाल

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

 

 

 

नरही बलिया। वसूली कांड की धीरे-धीरे परतें खुलनी अब शुरू हो गई हैं। पन्नेलाल कन्नौजिया की गिरफ्तारी के बाद थाने का सबसे बड़ा दलाल भी पुलिस के रडार पर आ गया है। हालांकि यह दलाल घटना के दिन से भूमिगत है। पुलिस तलाश कर रही है।

एडीजी वाराणसी जोन और डीआईजी आजमगढ़ की भरौली गोलंबर स्थित पिकेट और कोरंटाडीह पुलिस चौकी पर की गई छापामारी के बाद मौके से 16 दलाल पकड़े गए थे। भरौली में तो प्रति ट्रक सिर्फ 100 रुपये लेने वाले दलालों का खुलासा हुआ है, लेकिन चौंकाने वाला मामला नरही थाने से सामने आया है। सूत्रों के अनुसार नरही थाने का एक दलाल रोजाना दो लाख रुपये की अवैध वसूली कर पन्नेलाल को देता था। यह वसूली गो और शराब तस्करों और अवैध खनन करने वालों से की जाती थी। इस दलाल को पन्नेलाल का आशीर्वाद प्राप्त था। इसलिए इसने चितबड़ागांव, नरही, कोरंटाडीह पुलिस चौकी तथा बक्सर में भी दलाली का सिक्का जमा लिया था। इस दलाल का नेटवर्क पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल, बिहार के गोतस्करों से है। इसका पन्नेलाल के आवास में बेधड़क आना जाना था। घटना के दिन से ही वह भूमिगत है। भरौली गांव तथा आसपास के गांवों से 50 से अधिक दलाल भूमिगत चल हो गए हैं।

 

 

 

———

देर रात तक हुई पन्नेलाल से पूछताछ

बलिया। गोरखपुर से हत्थे चढ़े निलंबित थाना प्रभारी पन्नेलाल को लेकर रविवार देर शाम एसओजी टीम बलिया पहुंची। डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण भी देर शाम बलिया आ गए। यहां पुलिस ने पन्नेलाल से घंटों पूछताछ की। सोमवार सुबह एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया भी बलिया पहुंचे। उन्होंने भी पन्नेलाल से पूछताछ की।

 

——————

पन्नेलाल के आवास से कुछ बरामदगी हुई है। चूंकि संवेदनशील मामला है। विवेचना के हित में अभी इसे गोपनीय रखा जा रहा है। जल्दी मामले में पूरी जानकारी दी जाएगी। अन्य फरार आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। – वैभवकृष्ण, डीआईजी, आजमगढ़ परिक्षेत्र

Related Articles

Back to top button