हथियारबंद बदमाशों ने लूट ली बाइक
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा दलन छपरा मार्ग पर नागा जी के मठिया के पास आधा दर्जन हथियारों से लैस बदमाशों ने दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी अवध बिहारी गोड़ की मोटरसाइकिल सोमवार की देर रात उस समय लूट लिया, जब वह भीखा छपरा के अपने रिश्तेदारी से निमंत्रण करके घर लौट रहे थे। पीड़ित ने बताया कि मेरे ही गांव का एक लड़का 112 नंबर पीआरबी वैन चलाता है। जब हमारी मोटरसाइकिल लूट हुई तो मैंने उसको सूचना दी। कई लोग को उसने सूचना दिया। लोगों की घेराबंदी पर बदमाश गौ आश्रय केन्द्र केंद्र भगवानपुर के पास मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों के बताने पर पीड़ित अवध बिहारी गोड़ वहां पहुंच कर अपनी मोटरसाइकिल ले ली। इस घटना की सूचना बैरिया पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।