बिजली चोरी में दर्ज हुआ केस, पांच लाख जुर्माना

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

 

बेरुआरबारी बलिया। बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग की टीम लगातार अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है। इसके तहत मंगलवार को विद्युत उपकेंद्र देल्हुआ से संबंधित बेरुआरबारी में संयुक्त रूप से विजलेंस टीम व विद्युत उपकेंद्र के अधिकारियों ने एक साथ छापेमारी की।

इस दौरान टीम ने मनीष मिश्र व उमाशंकर दूबे पर विद्युत चोरी के मामले केस दर्ज किया। साथ ही टीम ने दोनों आरोपियों पर करीब पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया। वही तीन लोगों का मौके पर अधिक लोड होने पर क्षमता भी बढ़ाया गया।

 

 

 

विद्युत चोरी की जांच की खबर मिलते ही आसपास के गावों में भी चोरी छुपे बिजली का उपयोग कर रहे लोगों ने अपना तार हटाना शुरू कर दिया। जिससे कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया था। विजलेंस टीम के अवर अभियंता आशुतोष पांडेय ने कहा कि सभी लोग अपना विद्युत कनेक्शन करा ले अन्यथा पकडे़ जाने पर भारी जुर्माना के साथ ही अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। इस तरह के जांच व कार्यवाही बराबर चलता रहेगा। जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को किसी तरह की बिजली मिलने में बाधा उतपन्न न हो। जांच टीम में विजलेंस टीम के जेई शैलेंद्र वर्मा सहित दर्जनों कर्मचारी व पुलिसकर्मी शामिल रहे

Related Articles

Back to top button