भू माफिया ने सरकारी जमीन की पैमाईश करने से रोका

मेंहनगर/आजमगढ़ स्थानीय तहसील के खजुरा गांव में पैमाइश करने गई लेखपाल टीम को बैरंग वापस होना पड़ा जब भू माफिया इंद्र बहादुर सिंह पुत्र मुखराम सिंह लेखपाल टीम को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पैमाईश करने से मना कर दिया और कहा कि जरीब फैलाओगे तो इसका अंजाम बुरा होगा। उक्त गांव के लेखपाल भरत मिश्रा ने इसके बाबत अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और टीम सहित बिना पैमाईश किए वापस चले गए। बताते चलें कि उपरोक्त इंद्र बहादुर ग्राम समाज और पोखरी की जमीन पर बयाला बैठका बना कर कब्जा किए हैं और परिषदीय विद्यालय की जमीन पर कब्जा किए है और डीह बाबा के ठीक सामने भी पोखरा पाट कर कब्जा किए है जिसकी पैमाईश करने हेतु लेखपाल कानूनगो टीम आई थी।इसके बाबत उप जिलाधिकारी,तहसीलदार मेंहनगर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस भू माफिया की पैमाईश फोर्स लगा कर की जाएगी और विधिक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। पैमाईश के समय गांव के तमाम संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।



