63 केवीए के लगभग एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जलने खेती खेती सिचाई के लिए प्रभावित
वहीं गाव वासी अंधेरे मे रात गुजरने के लिए विवस
रिपोर्टर संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) क्षेत्र के सरदासपुर गांव मे लगभग एक सप्ताह से प्रो० आर सिंह के घर के पास लगा 63 केवी का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से जहां खेती के लिए प्रभावित है वारिस न हो ने से खेती पर प्रभाव पड़ा है वहीं इस वरसात के भीषण गर्मी में रात अंधेरे के साये में लोगो को रात गुजारना पड़ रहा है बताते है कि गांव में प्रो॰ आर सिंह के मकान के पास 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगभग एक सप्ताह से जला पड़ा है अभी तक जले ट्रांसफार्मर के जगह दूसरा ट्रांसफार्मर नही लगाया गया बिजली विभाग में शिकायत व अवगत कराने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई वारिस न होने से खेतो मे दरार पड़ गये है धान सुखने के कगार पर पहुंच गया जिससे सिंचाई के किसान परेशान है वहीं गांव में लोग वरसा न होने से गर्मी के मार तो झेल रहे है वहीं अंधेरे में रात गुजारने में विवस है गाँव के समाज सेवी व गांव वासियो ने यथा शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाने की मांग किया अगर ट्रांसफार्मर नही लगाया गया तो आन्दोलन के लिए बाध्य होगे और शारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।