घर की लाइन ठीक करते समय नंगे तार के करेटं से किशोर झूलता गम्भीर

 

रिपोर्टर संजय सिंह

रसड़ा (बलिया) रसड़ा नगर के महावीर अखाड़ा मुहल्ले में बुधवार की दोपहर में घर की लाइन ठीक कर रहा किशोर धर्मेश कुमार (18) पुत्र स्व. रामअवध निवासी महावीर अखाड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। बेहोशी की हालत में उसे स्वजन रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि किशोर घर की बिजली को ठीक करने में जूटा था कि उसका स्पर्श नंगे तारों से हो गया। स्वजन जब तक समझ पाते वह गंभीर रूप से झुलस गया था

Related Articles

Back to top button