तैयारियां पूरी, अवलेश का रोड शो तीन अगस्त को अखिलेश के मिशन को अवलेश बढ़ा रहे आगे

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश कुमार सिंह तीन अगस्त को बलिया पहुंचेंगे जिसको लेकर स्वागत की तैयाािरयां बलिया में जोर शोर से चल रही है। बतातें चले कि अवलेश कुमार सिंह का कार्यक्रम 26 जुलाई को निर्धारित था। लेकिन किसी कारणवश अवलेश सिंह के आगमन का कार्यक्रम स्थगित हो गया। अब अवलेश सिंह का आगमन तीन अगस्त को होने जा रहा है। वह लखनऊ से सुबह सात बजे प्रस्थान करेंगे।
उसके बाद उनका काफिला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होते हुए भरौली पहुंचेेगा। वहां से नरहीं, चितबड़ागांव, फेफना, कपूरी, सागरपाली, खोरीपाकड़, माल्देपुर, बहेरी, चित्तू पांडेय, रोडवेज होते हुए सपा कार्यालय पहुंचेगा। यहां सपा के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव सहित सैकड़ों की संख्या में समाजवादी नेता स्वागत करेंगे। जानकारी यह मिल रही है कि अवलेश सिंह के साथ हजारों कार्यकर्ता उनके रोड शो में शामिल होंगे।



