प्रशिक्षण के लिए साक्षात्कार 03 से 08 अगस्त तक।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया ,उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह ने बताया है कि एक जनपद एक उत्पाद योजना वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत ट्रेड (सजावटी उत्पाद कढ़ाई- बुनाई) से सम्बन्धित उत्पाद एवं रेडिमेड गारमेन्ट तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, देवरिया द्वारा आयोजित किया जाना प्रस्तावित हैं। विभिन्न ट्रेडों जैसे बढई, नाई, दर्जी लोहार राजमिस्त्री, हलवाई इत्यादि ट्रेड में लाभार्थियों का चयन किया जायेगा ।
इच्छुक अभ्यर्थी जो कि इन जनपद के स्थायी निवासी हों हों तथा उनकी उम्र 18 से कम न हो ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो कि ऑन लाइन आनदन किये हो का साक्षात्कार 03 से 08 अगस्त तक पूर्वाह्न 11 बजे से जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र देवरिया आयोजित किया गया है ।पूर्व में इसी योजना के तहत पूर्व में लाभ प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी या उनके परिवार के अन्य सदस्य पात्र नहीं होंगे । साक्षात्कार के समय समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं ऑन लाइन आवेदन की प्रति प्रस्तुत करना होगा।