इन्वेस्टमेंट समिट के आयोजन को लेकर गिरिराज का जोश हाई, कहा- बिहार में निवेश करना चाहते हैं निवेशक

Giriraj is very enthusiastic about organizing the investment summit, said- investors want to invest in Bihar

 

 

 

पटना, : बिहार में इनवेस्टमेंट समिट का आयोजन होने जा रहा है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को निवेशकों को लुभाने के लिए टेक्सटाइल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया।इस दौरान गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “लाजिमी है कि मैं बिहार का रहने वाला हूं, तो यहां विकास के लिए तत्पर और प्रयत्नशील रहूंगा।“

इस बीच, उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “पहले की सरकारों की नीतियां इतनी अच्छी थी कि निवेशक यहां आकर निवेश करने से परहेज करते थे, जिसे हमने सत्ता में आने के बाद दूर किया।”

गिरिराज सिंह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, “विपक्षी दलों से मेरी गुजारिश है कि आप लोग मेहरबानी करके अफवाह फैलाना बंद करें, क्योंकि आगामी दिनों में बड़ी संख्या में निवेशक हमारे प्रदेश में आएंगे। मुझे एक निवेशक ने बताया कि 50 लाख रुपए मेरा प्रोसेसिंग में जमा है, लेकिन बीच में जैसे ही सरकार बदली, तो मैंने उस पैसे को छोड़ दिया। बिहार में जूट का उत्पादन भी होता है। सस्ती कारपेट बनाई जाती है, उसमें बिहार के जूट का बहुत बड़ा योगदान है। बिहार में डबल इंजन के सरकार के कारण ही आज माहौल बदला है। हमने कई राज्यों में इन्वेस्टमेंट समिट करने का फैसला किया है, इसमें सबसे पहले मीटिंग बिहार में हो रही है। इसके बाद दूसरी मीटिंग ओडिशा में होगी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों में इस तरह की समिट होगी। जब गारमेंट बनता है, तो जाहिर-सी बात है कि प्रोसेसिंग यूनिट का इस्तेमाल बढ़ता है और जब प्रोसेसिंग यूनिट का इस्तेमाल बढ़ता है, तो कपड़े की मांग बढ़ती है और जब कपड़े की जरूरत बढ़ती है, तो मील की जरूरत बढ़ती है। पूरी प्रक्रिया एक दूसरे से जुड़ी हुई है। इस प्रक्रिया को बनाने में बिहार सरकार ने अहम योगदान दिया है।”

उन्होंने कहा, “बीते दिनों हमने इस संबंध में बेतिया में बैठक की थी। इसके बाद हम बेगूसराय में ऐसी ही मीटिंग करेंगे। इन जिलों में बड़े कलस्टर के रूप में स्थापित करेंगे। इसके बाद हम इन्हें बड़े मार्केट के रूप में प्रस्तुत करेंगे, इससे आगामी दिनों में निवेशकों की संख्या में तेजी देखने को भी मिलेगी।”

विजय सिन्हा ने भी प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा, “बीजेपी की तीसरी दफा सरकार बनने के बाद गिरिराज सिंह बिहार को विकसित राज्य बनाने की दिशा में एक्शन मोड में आ चुके हैं। गिरिराज ने निवेशकों के आज साथ आज बैठक की। सभी ने बिहार में निवेश करने के प्रति अपनी रुचि दिखाई है। मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार एक ऐसा मार्केट है, जहां हर चीज पाए जाते हैं और हम अपने प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की दिशा में सफल होंगे। हमारे इस पहल के फलस्वरूप आगामी दिनों में बिहार के कई लोगों को रोजगार मिलेगा।”

Related Articles

Back to top button