आजमगढ़:थाना गंभीरपुर में शांति समिति की बैठक संपन्न
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़:थाना गंभीरपुर में थानाध्यक्ष गंभीरपुर बसंत लाल की अध्यक्षता में शनिवार को पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें क्षेत्र के सम्मानित लोगों का आगमन हुआ। क्षेत्र से आए हुए विभिन्न लोगों को थाना अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में होने वाली किसी भी हरकत या कोई भी बुरी समस्या को लेकर तुरंत बात करें जिससे कि उसे समस्या का निदान हो सके कोई भी पक्ष हो उसका सहयोग किया जाएगा किसी भी समस्या के लिए अगर कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्य में लिप्त हो आप मुझे सूचना दे सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा संभ्रांत लोगों से अपील करते हुए थानाअध्यक्ष ने कहां की आगामी दिनों में लोकसभा का चुनाव है और होली का त्यौहार है आप सभी लोग आपसी सामंजस और भाईचारा बनाए रखते हुए प्रेम और स्नेह के साथ होली का त्योहार मनाए और शांतिपूर्वक लोकसभा का चुनाव संपन्न कराने में सहभागी बने।कार्यक्रम के अंत में थानाध्यक्ष गंभीरपुर बसंतलाल ने आये हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग अपना अमूल्य समय निकालकर थाना प्रांगण में आए इसके लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत आभार।इस मौक़े पर मुख्य रूप से मोहम्मदपुर ब्लॉक के प्रधान संघ के अध्यक्ष जिया लाल यादव ,अरविन्द्र यादव ,पिंटू प्रधान, अरविंद कुमार, दिवाकर, नौरंगी प्रजापति, राकेश यादव,अरविंद यादव, संजय कनौजिया हरिद्वार यादव, मुसाफिर समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।