आजमगढ़:प्रधान के घर चोरों ने बनाया निशाना,नकब काटकर लाखों की हुई चोरी

सुपर फास्ट टाइम्स से सुमित उपाध्याय की रिपोर्ट

अतरौलिया/आजमगढ़:प्रधान के घर को चोरों ने बनाया निशाना, नकब काट कर लाखों की हुई चोरी। बता दे की थाना क्षेत्र के महंगू पुर ढाहर गांव में बीती रात लगभग 2:00 बजे के करीब अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुकेश तिवारी पुत्र शीतला प्रसाद के घर में नकब काट कर नगदी समेत गहने की चोरी हुई है। पीड़ित परिजनों ने स्थानीय थाने पर इसकी लिखित शिकायत की है। घटनास्थल पर पुलिस और डाग स्क्वायड टीम पहुंचकर चोरी की घटना के जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पीड़ित प्रधान प्रतिनिधि मुकेश तिवारी पुत्र शीतला प्रसाद का आरोप है कि बीती रात लगभग 2:00 बजे के करीब अज्ञात चोरों ने नकब काटकर मेरी भाभी रजनीश तिवारी पत्नी प्रहलाद तिवारी के कमरे में रखें सोने चांदी के कीमती आभूषण तथा ₹15000 नगदी अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है, जिसकी जानकारी पीड़ित परिवार को सुबह में हुई। फिलहाल पुलिस चोरी की इस घटना के जांच में जुटी हुई है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार कई चोरियां हुई जिसका अनावरण नहीं हो सका । पुलिस जल्द से जल्द इस चोरी की घटना का अनावरण करें और चोरों को गिरफ्तार करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button