पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। मऊ। पुरानी पेंशन बहाली के लिए ऑल टीचर्स एंड इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के पदाधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को पुरानी पेंशन बहाली से सम्बन्धित प्रधानमंत्री को सम्बोधित और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा गया।साथ ही एक मई को दिल्ली जाने के लिए अपील भी किया गया।
अटेवा के मण्डलीयमंत्री राजेशसिंह ने बताया कि एन०पी०एस० तथा यू०पी०एस० जैसी पेंशन योजनाओं को देश के शिक्षक कर्मचारियों अधिकारियों ने नकार दिया है। अटेवा मऊ के जिलाध्यक्ष नीरजराय ने बताया कि 1 अप्रैल के दिन पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर दी गयी थी जिसके विरोध में आज पूरे देश के शिक्षक कर्मचारी काली पट्टी बाँधकर एन०पी०एस० तथा यू०पी०एस० का विरोध कर रहे है। अटेवा के जिला महामंत्री बिरजू सरोज ने बताया कि यदि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं कि गयी तो अटेवा उ०प्र०/एन०एम०ओ०पी०एस० के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु जी के नेतृत्व में 1 मई मजदूर दिवस के दिन पूरे देश के पेंशन बिहीन देश की राजधानी नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देंगें।
ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से अशोक मौर्या, रामविलास चौहान, श्यामसुंदर यादव, बृजेश यादव, वेद प्रकाश यादव, रामकरन, विरेंद्र कुमार,आनन्द भारती , सुकान्त सलील, प्रदीप यादव, अजय साहनी, अखिलेश यादव, अशोक मौर्या,तारकेश्वर मिश्रा, रवि शर्मा,आदि उपस्थित रहे।