Azamgarh:अराजक तत्वों ने मिठाई की आलमारी को पलटा,नुकसान
आजमगढ़ रानी की सराय से चंदन शर्मा की खास रिपोर्ट
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय कस्बे में रविवार की बीती रात को अराजक तत्वों ने मिठाई की आलमारी को पलट दिया जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया वही पुलिस मौके का मुआयना कर वापस लौट गई।कस्बा निवासी शिवनरायण उर्फ टिल्ठू मद्धेशिया ने कस्बे के रुदरी मोड पर किराए के मकान में एक मिठाई की दुकान खोल रखा है। शनिवार को रोज की तरह दुकान बंद करके घर चला गया और सुबह को किसी ने सूचना दिया कि उसकी दुकान में तोड़फोड़ हो गई है वह जाकर के दुकान पर देखा तो उसका अलमारी पलटा हुआ है और सभी मिठाइयां जमीन पर बिखरी हुई। उसने रुदरी मोड पर खड़ी 112 नंबर वाहन पुलिस को सूचना दी। वही पीड़ित ने थाने पर भी तहरीर दी है। तहरीर देने के बाद थाने से दो सिपाही मौके का मुआयना कर वापस चले गए ।कस्बे में लगभग सभी मिठाई की दुकानों की अलमारी व मिठाइयां बाहर रहती हैं। रानी की सराय कस्बे में ही घटना होने से अराजक तत्वों के आतंक से दुकानदार भयभीत हैं। जबकि कस्बे में 24 घंटे पुलिस का ड्यूटी रहती है।