आतंकवादियों द्वारा पहलगाम पर्यटकों को अंधाधुंध गोलियां से मौत के घाट उतारने को लेकर नगर में निकाला कैंडल मार्च।
विनय मिश्र,
, बरहज देवरिया।
बरहज देवरिया बरहज नगर के डाकबंगला से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शाम बुधवार को कैंडल मार्च निकालकर शोक संवेदना व्यक्त प्रकट किया आतंकवाद मुर्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी। 26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं।
बरहज पेना रोड शहीद स्मारक पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि एवं शोक संवेदना 2 मिनट का मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान भाजपा विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका बाबा , नगर मंडल अध्यक्ष विवेक गुप्ता, नापा प्रतिनिधि श्याम सुंदर जायसवाल, रामधनी गौड़, कुश भगत कुशवाहा, जितेंद्र भारत, सर्वेंद्र सिंह उर्फ मंगरु ,शनि विश्वकर्मा ,पंकज विश्वकर्मा ,सचिन सिंह , समाजसेवी श्यामसुंदर जयसवाल, रामनिवास उपाध्याय, अभय आनंद तिवारी, विजय सिंह रिंकू, राघवेंद्र शुक्ला ,अमरजीत सोनकर, अशोक सोनकर, अर्जुन भारतीय, महेश यादव भाजपा कार्यकर्ता तथा व्यापारी बंधू काफी संख्या में शामिल, रहे।