भदोही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नमाजियों को ईद की दी बधाई

बच्चों को मिठाई व चॉकलेट देकर डीएम व एसपी ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए किया प्रेरित भदोही में ईद पर्व पर दिखी गंगा- जमुना तहजीब व कौमी एकता

रिपोर्ट हैदर संजरी

भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में जनपद में शांतिपूर्ण व सकुशल ढंग से ईद का पर्व संपन्न हुआ। भोर से ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी ईद की नवाज के दृष्टिगत मुस्तैदी से कार्यरत दिखे। अजीमुल्लाह तिराहे पर डीएम व एसपी ने स्वयं नमाजियों से लौटते वक्त आपसी प्रेमभाव सौहार्द से गले मिलकर ईद की बधाई व शुभकामनाएं दिया।इस अवसर पर उन्होंने छोटे बच्चों को मिठाई व चॉकलेट देते हुए उन्हें प्रगति पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। भदोही में ईद पर्व पर दिखी गंगा- जमुना तहजीब व कौमी एकता देखी गई जिसमें सभी समुदाय के लोग एक दूसरे से मिलकर अमन चैन, खुशहाली की दुआ की। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर ईद की नमाज व ईदगाह पर मेले को सकुशल ढंग से संपन्न कराया ।

इस अवसर पर नमाजियों ने प्रशासन द्वारा किए गए चाक-चौबंद व्यवस्था की प्रशंसा किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ईद पर्व को सकुशल संपन्न कराने में योगदान देने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button