सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में लालू यादव ने कहा, 'तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है'

[ad_1]

बिहारशरीफ, 5 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने बुधवार को लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम सब एक जगह इकट्ठा हो जाएं। देश में अपनी सरकार बनानी है और बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।

दरअसल, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव बुधवार को नालंदा जिले के इस्लामपुर पहुंचे और राजद विधायक राकेश रौशन के पिता स्व. कृष्ण वल्लभ प्रसाद की 24वीं पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद लालू यादव ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा पहुंचे लालू यादव ने कहा कि हम लोग हर हाल में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि हम लोगों को इकट्ठा होकर इस देश में अपनी सरकार बनानी है। आप लोग कहीं किसी के सामने सिर नहीं झुकाना। न हमने सिर झुकाया है और न आप लोग किसी के सामने झुकना।

उन्होंने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि आप लोग इस देश की रक्षा के लिए एक साथ खड़े रहें।

उन्होंने कहा कि हम लोग महागठबंधन की सरकार बनने के बाद प्रत्येक महिला के बैंक खाते में 2,500 रुपए डालेंगे। जैसे झारखंड सरकार ने डाला है। लोगों को बिजली फ्री दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि रोजगार भी मिलेगा, नौकरी भी हम लोग देंगे। हम जो बोलते हैं, वह करते हैं।

अपने संबोधन में लालू यादव ने विधायक राकेश रौशन की प्रशंसा की। इससे पहले लालू यादव ने मां जगदंबा स्थान में पूजा-अर्चना की और लोदी शाह की मजार पर जाकर चादरपोशी की। इस दौरान बड़ी संख्या में राजद के कार्यकर्ता खानकाह हाई स्कूल के मैदान में पहुंचे थे।

–आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button