सभी चिकित्सकों को नोटिस, तीन दिन में देना है जवाब

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विजयपति द्विवेदी ने डीएम के निरीक्षण के बाद जिला अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया। मरीजों की शिकायत, इमरजेंसी व वार्डो में व्याप्त दुर्व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की। जिला अस्पताल के सभी चिकित्सकों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। उन्हें चिकित्सकों से तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। जवाब न देने पर संबंधित डाॅक्टर के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।
जिला अस्पताल में शासन की मंशा के अनुरूप मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा नहीं मिल रही है। चिकित्सक ओपीडी में आठ बजे की जगह दस बजे बैठ रहे हैं। अस्पताल की दवा व जांच लिखने की जगह बाहर की दवा लिखते हैं। नि:शुल्क ऑपरेशन की सुविधा के बावजूद मरीजों से वसूली होती है। डीएम के बार-बार निरीक्षण व फटकार के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है।
बृहस्पतिवार को डीएम ने निरीक्षण के बाद उच्चाधिकारियों को अस्पताल की खामियों से अवगत करते हुए लापरवाह चिकित्सकों पर कार्रवाई के लिए कहा था। शिकायत पर उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है। इसपर सीएमओ ने अस्पताल का निरीक्षण किया। सीएमओ डाॅ. विजयपति द्विवेदी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को हमेशा के लिए दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। नोटिस में चिकित्सकों को बाहर की दवा व जांच न लिखने के साथ कई बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है।
निरीक्षण के दूसरे दिन बदली-बदली लगी व्यवस्था
जिला अस्पताल में डीएम रवीन्द्र कुमार के औचक निरीक्षण के दूसरे दिन शुक्रवार को अस्पताल में व्यवस्था बदली-बदली नजर आई। सुबह आठ बजे वार्डों में डाक्टर चक्रमण कर मरीजों की जांच व दवा लिखते नजर आए। अन्य दिनों की अपेक्षा वार्ड में सफाई बेहतर रही। वार्डों में मरीजों के बेड की चादर बदली गई। इमरजेंसी में खराब पड़े दरवाजे व बेसिन को कर्मचारियों ने बदला। ओपीडी व वार्डों में खराब पड़ी एसी की मरम्मत के लिए मिस्त्री लगे रहे। अस्पताल की बदली व्यवस्था से मरीज व तीमारदार भी चकित रहे।



