तमिलनाडु के कवरैप्पेट्टै में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों के घायल होने की आशंका

Mysore-Darbhanga Express derails in Kavarappettai, Tamil Nadu, several people feared injured

चेन्नई: मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को चेन्नई के पास कवरैप्पेट्टै रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई जिसके बाद ट्रेन में आग लग गई। मामले में कई लोगों के घायल होने की आशंका है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा रात 8.50 बजे हुआ। भीषण टक्कर के बाद पांच डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना है। कम से कम दो डिब्बों में आग लग गई, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से संबंधित है। रेलवे पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, कवरैप्पेट्टै रेलवे स्टेशन पर जब मालगाड़ी खड़ी हुई थी, तभी पैसेंजर ट्रेन जाकर उससे टकरा गई। फिलहाल दुर्घटना स्थल पर बचाव एवं राहत कार्य जारी है।

आग पर काबू पाने और घायल यात्रियों की सहायता के लिए बचाव दल और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

Related Articles

Back to top button