राजेश गुप्ता मेसर्स, कन्हैया इंटरप्राइजेज के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत। 

 

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।

देवरिया,

थाना बरियारपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेहरौना स्थित राजकीय आश्रम पद्धति आवासीय इण्टर कॉलेज में दिनांक 05.08.2024 को आवासित छात्रों द्वारा भोजन करने के पश्चात छात्रों को उल्टी, दस्त व बुखार की समस्या पर उनका ईलाज चल रहा था । जिसमें कुल छात्रों का ईलाज मेडिकल कालेज देवरिया में चल रहा है । जिसमें एक छात्र शिवम यादव उम्र लगभग 14 वर्ष पुत्र सदानंद यादव निवासी सहिया रामनगर थाना फरेंदा जनपद महराजगंज को ईजाल हेतु मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया गया था । जिसकी आज दिनांक 07.08.2024 को ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । जिसके सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री जैसवार लाल बहादुर जनपद देवरिया की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0192/24 धारा 105,125,223,271,272 भा0न्या0सं0 का अभियोग राजेश गुप्ता मेसर्स कन्हैया इंटरप्राइजेज के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है।

Related Articles

Back to top button