Azamgarh :गैंगस्टर एक्ट वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैंगस्टर एक्ट वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
जीयनपुर थाना अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह व उप निरीक्षक सुभाष तिवारी व उप निरीक्षक जफर खान मय हमराह गैंगस्टर एक्ट मुकदमा संख्या 135/ 2019 धारा 3(1 ) के वारंटी आमिर उर्फ नागा पुत्र जुल्फिकार निवासी खजुरही खाना घोड़ी जनपद मऊ को मुखबिर की खास सूचना व सर्विस लांस सेल के माध्यम से उसके घर के पास खेत से करीब 12:05 बजे हिरासत में लिया गया वारंटी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है l इस वारंटी के खिलाफ मुकदमा 315/ 2018 धारा 380/457/411 व मुकदमा संख्या 204 /2017 थाना जीयनपुर आजमगढ़ तथा मुकदमा संख्या 135/ 2019 धारा 3(1 )यू पी गैंगस्टर एक्ट थाना जीयनपुर दर्ज है l

Related Articles

Back to top button