नव युवक मंगल दल द्वारा आयोजित किया गया कुश्ती दंगल 

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा किया गया कुश्ती दंगल का शुभारंभ 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। नगर के मामदेवपुर मोहल्ले में नाग पंचमी के दिन शुक्रवार को नवयुवक मंगल दल द्वारा कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.अतहर अंसारी द्वारा फीता काटकर व पहलवानों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

इस कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में राजेंद्र पहलवान चंदौली, लल्ली पहलवान कुंडी सुल्तानपुर, शीतल सिंह पहलवान चिरईगांव वाराणसी, रमेश पहलवान घराव, इमरान पहलवान नई बस्ती भदोही, शेरु पहलवान पीएसी मिर्जापुर व पवन पहलवान कुंडी सुल्तानपुर ने भाग लिया। सभी पहलवानों ने मैदान में दमखम दिखाया। कुश्ती देखने के लिए वहां पर लोगों की भारी भीड़ भाड़ रही। विजेता पहलवान को नगद देकर पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर सभासद रमेश सरोज, गुलाम हुसैन संजरी, अरविंद मौर्य, अशरफ अली, करुणा शंकर दुबे आयोजन समिति के अध्यक्ष पिंटू पांडेय, विजयनाथ सरोज, कृष्ण राज सरोज, कैलाश यादव, हरिश्चंद्र सरोज, राजधारी सरोज, अरविंद सरोज, सुभाष कुमार सरोज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button