सुरक्षा के लिए लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, सड़को की खुदाई पर विधायक ने जताई चिंता

CCTV cameras will be installed for security, the MLA expressed concern over the digging of roads

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी शहर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ५५७ स्थानों पर १६०० सौ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। भिवंडी पश्चिम के भाजपा विधायक महेश चौगले ने केवल डालने हेतु हो रहे विकाश कार्य के लिए सैकडों किलोमीटर आरसीसी सड़कों की खुदाई पर चिंता जताई। आरसीसी सड़कों की खुदाई से करोडो़ रुपये का भारी नूकसान हो रहा है। भिवंडी शहर मे पहले से ही सड़को की हालात बेहद खराब है। और अब आरसीसी सड़कों की खुदाई होने से हालही में बने आरसीसी सड़कों के नुकशान को लेकर नागरिकों ने नाराजगी जताई है।भिवंडी पश्चिम विधान सभा के विधायक महेश चौगुले ने नागरिकों को आश्वासन दिया है कि सड़को की मरम्मत के लिए महाराष्ट्र सरकार से विशेष निधि लाने का प्रयास करूंगा। इसके लिए लगभग ४० करोड़ रुपये खर्च होगे। विधायक महेश चौगुले ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाये जारहे सीसीटीवी प्रोजेक्ट सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिन पोल (खंभो) पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। अधिकांश पोल (खंभे) सड़को पर बने हैं। और कुछ पोल पाइप लाइन के उपर बने हैं जो भविष्य में जलापुर्ति के लिए बाधा बन सकते हैं। विधायक महेश चौगुले ने भिवंडी मनपा प्रशासन से पोल (खंभो) को सही जगह लगाने की मांग की है।विधायक चौगुले ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा भिवंडी मनपा विकाश योजना (डी,पी)प्लान में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। कुछ अतिरिक्त भू खंभो को मनमानी तरी कै से मुक्त कर दिया गया है। इसके अलावां कई अतिरिक्त नये भू खंडो पर जबरन आरक्षण लगाया गया है। उन्होने इस अनियमित प्रक्रिया को गलत बताते हुए भारी वित्तीय रूप से आदान प्रदान हुआ है। विधायक महेश चौगुले ने भिवंडी मनपा प्रशासक आयुक्त अनमोल सागर से पूरी प्रक्रिया पर दुबारा समितिक्षा करने की मांग की । भिवंडी मनपा प्रशासक आयुक्त अनमोल सागर ने विधायक की बातों को गंभीर पुर्वक होकर सुना जिससे लगता है इसपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button