बीड़ा का महायोजना नहीं है किसी के हित में किया जाए रद्द: आरिफ सिद्दिकी 

इसके विरोध में 12 अगस्त को अधिवक्ता व समाजवादी पार्टी के लोग तहसील पर सौंपेंगे ज्ञापन

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मो.आरिफ सिद्दिकी ने कहा कि भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीड़ा) द्वारा जो महायोजना-2041 लाया गया है। वह गरीबों, किसानों, मजदूरों व व्यापारियों के हित में नहीं है इसे रद्द करना चाहिए। इसके विरोध में 12 अगस्त को अधिवक्ता व समाजवादी पार्टी के लोग मिलकर तहसील में ज्ञापन सौंपेंगे।

उक्त बातें श्री सिद्दिकी शुक्रवार को नगर के पचभैया मोहल्ले में स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि बीड़ा इस तरह के योजना को लाकर लोगों को परेशान करने का एक नायाब तरीका अपनाया है। बीड़ा में नक्शा पास करने के नाम पर लूट मची हुई है। एक बिस्वा जमीन में घर बनवाने के लिए नक्शा पास करने के नाम पर लाखों रुपए लिए जा रहे हैं। अभी तक यह आवासित व वाणिज्यिक भवन का शुल्क तय नहीं कर पाई। लैंड मार्किंग के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। श्री सिद्दिकी ने कहा कि बीड़ा की स्थापना हुए 42 वर्ष हो गए। अभी तक उनके द्वारा कोई विकास नहीं किया गया। जबकि उस समय तमाम सरकारी जमीनें थी और आज भी है। हम विकास के विरोधी नहीं हैं। बीड़ा को विकास करना है तो सरकारी जमीन पर जो भी योजना चाहे ले आकर कर सकती है। किसी के

भूमिधारी जमीन को ग्रीन जोन में डालकर उस पर उनको भवन आदि का निर्माण करने से रोकना गलत है। जमीन हमारी है तो तय हम करेंगे। बीड़ा कौन होती है उसको तय करने वाली। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा 17 साल पहले की योजना बनाई जा रही है। हमलोग इसके विरोध में है और 12 अगस्त को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री आदि को ज्ञापन भेजा जाएगा।

इस मौके पर तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल, संदीप यादव, बनारसी यादव, विजय सरोज, अच्छेलाल यादव व हाजी सुहैल अंसारी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button