ब्रेकिंग आजमगढ़:मुफ्ती जीशान का इंतकाल से शोक की लहर

आजमगढ़:मंगरवा रायपुर निवासी सहरिया के मदरसे के मोहतमिम मुफ़्ती जीशान सहब का इंतकाल हो गया है, वे लगभग 53 साल के थे, इंतकाल की खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई तथा उनके घर पर भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई, आपको मालूम हो की मुफ्ती जीशान साहब सहरिया मदरसे के मोहतमिम थे, उन्हें उनके गांव मंगरावां रायपुर में 12:00 नाम आंखों के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा( 12:00 बजे मिट्टी दी जाएगी ), मुफ्ती जीशान के इंतकाल की सूचना मिलने के बाद से ही उनके घर पर लोगों का तांता लग गया,

Related Articles

Back to top button